जैसलमेर बॉर्डर पर सीमा पार से पाक की नापाक हरकत, एक साथ पैराशूट,ड्रोन और कबूतर की संदिग्ध एंट्री

जैसलमेरः हर बार की तरह पाकिस्तान एक बार फिर से रंगे हाथ पकड़ा गया है. जैसलमेर बॉर्डर पर सीमा पार से पाक की नापाक हरकत सामने आयी है. जहां पाकिस्तान ने जैसलमेर में घुसपैठ की कोशिश की. पैराशूट,ड्रोन और कबूतर की एक साथ संदिग्ध एंट्री हुई. 

पाकिस्तान से जैसलमेर बॉर्डर सीमा में ड्रोन आया. ड्रोन के साथ संदिग्ध कबूतर को भी भेजा गया है. लेकिन ड्रोन से बंधा होने के कारण कबूतर की मौत हो गयी. वहीं क्षेत्र में एक छोटा पैराशूट भी फटा हुआ मिला है. जिसे अंतराष्ट्रीय शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र के खरिया पोस्ट पर BSF ने बरामद किया. सीमा सुरक्षा बल की 35 बटालियन ने कार्रवाई की है. 

सीमा सुरक्षा बल को बॉर्डर पर से तीन संदिग्ध वस्तु की रिकवरी हुई है. जिसको लेकर अब BSF और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही है. हालांकि सवाल ये ही उठता है कि आखिर सीमा पार से तीन संदिग्ध वस्तु की एंट्री के पीछे क्या है पाक के मंसूबे ? माना जा रहा है कि सीमा पार पाकिस्तान से यह डमी ट्रायल हो सकता है. इसके कारण बॉर्डर पर BSF अलर्ट मोड़ पर है.