VIDEO: जयपुर में आयकर छापेमारी से जुड़ा नया अपडेट, नकद में की गई बिक्री की राशि बढ़कर हुई 400 करोड़ रुपए

जयपुर: जयपुर में आयकर छापेमारी से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. पकड़े गए सर्वर पर रखा डाटा राज उगल रहा है. नकद में की गई बिक्री की राशि बढ़कर 400 करोड़ रुपए हुई. कोलकाता में सभी 4 ठिकानों पर आयकर छापेमारी पूरी हुई. 

शेष बचे सभी 17 ठिकानों पर आयकर छापेमारी जारी है. इस राशि में और वृद्धि भी की उम्मीद की जा रही है. JKJ ज्वैलर्स समूह से जुड़े भाईयों व रिश्तेदारों के आवास पर भी ज्वैलरी मिल रही है. 50 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की देर रात तक ज्वैलरी मिल चुकी है. 

स्टॉक के भौतिक सत्यापन में 100 किलो सोने का हिसाब नहीं मिल रहा है. जोशी समूह में भी 10 करोड़ के अघोषित कारोबार का अब तक पता लगा. ब्याज पर जारी ऋण की कच्ची पर्चियों से भी बड़े खुलासे की उम्मीद है. आयकर अन्वेषण शाखा की छापेमारी शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही.