ओंकार सिंह लखावत राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोनीत, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

जयपुरः पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. माना जा रहा है जल्द ही विभिन्न बोर्ड, आयोगों और प्राधिकरणों में नियुक्तियां होगी. 

वहीं ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद संरक्षण के लिए काम करेंगे. धरोहरों के संरक्षण एवं विकास को बनाए रखने के लिए कार्य करते हुए देखने को मिलेंगे. 

बता दें कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद विभिन्न बोर्ड और आयोगों को भंग कर दिया गया था. जिसे अब दुबारा संचालित करते हुए पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण की कमान सौंपी गई है. इससे पहले वसुंधरा राजे के टाइम भी वो इसके अध्यक्ष पद पर रह चुके है.