पीएम मोदी ने अटल सेतु का किया उद्घाटन, मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ता है अटल सेतु

मुंबईः पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन किया. 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से निर्मित 21.8 किमी लंबे मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (MTHL) को  'अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी- न्हावा शेवा अटल सेतु' नाम दिया गया है. ये पुल ये अटल सेतु मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा. 

कार्यक्रम में दौरान मंच पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे समेत दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के साथ ही राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे.  

यह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा और 6-लेन वाला है. 16.5 किमी लंबा समुद्र के ऊपर और करीब 5.5 किमी जमीन पर बना है. यह देश का सबसे लंबा पुल है. यह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा में लगने वाला समय कम लगेगा. 

विशेष बातेंः
21.8 किमी लंबा है अटल सेतु
17,840 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है
2016 के दिसंबर माह में रखी थी आधारशिला
16.5 किमी समुद्र पर तो 5.5 किमी जमीन पर बना