सुबह सुबह काजीरंगा पार्क की सैर में निकले पीएम मोदी, हाथी पर हुए सवार

असमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन है. इसी बीच पीएम मोदी ने आज असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी की. 

काजीरंगा की अपनी पहली यात्रा पर मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी सफारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की. 

आज असम में बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइपलाइन का उद्घाटन होगा. पीएम मोदी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (बीजीपीएल) का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने का काम करेगी. वहीं पीएम मोदी का आज दोपहर में जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ वेलोर' का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है .

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के अपने दो दिवसीय दौरे में करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.