प्रज्वल रेवन्ना के विधायक पिता एचडी रेवन्ना गिरफ्तार, पिता-पुत्र पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप

बेंगलुरु: प्रज्वल रेवन्ना के विधायक पिता एचडी रेवन्ना को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. पिता-पुत्र पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है. प्रज्वल रेवन्ना पर एक महिला के अपहरण का भी आरोप है. SIT के पास जाने से रोकने के लिए महिला का अपहरण किया. पुलिस ने महिला को मैसुरु जिले के फार्महाउस से बरामद किया. 

पिता-पुत्र की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी गई, पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. SIT प्रज्वल के मामले में CBI से संपर्क करेगी. इंटरपोल से ब्ल्यू कॉर्नर नोटिस जारी करवाने का अनुरोध किया गया. प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की गई. 

आपको बता दें कि शनिवार को एचडी रेवन्ना को SIT ने गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु में SIT ने एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार किया. अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद गिरफ्तारी हुई. यौन शोषण मामले में एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी हुई. एचडी रेवन्ना अपहरण केस में 1 दिन की SIT हिरासत में लिया गया. SIT एचडी रेवन्ना को कार में बैठाकर ले गई. एचडी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे है.