सालासर में लक्खी मेले की तैयारियां तेज, नवरात्रा से शुरू होगा मेला, प्रशासन ने की तैयारियों को लेकर बैठक

सुजानगढ़: सालासर में आयोजित होने वाले लक्खी मेले को लेकर आज चूरू जिला प्रशासन ने सालासर के पुजारी परिवार के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक एडीएम भागीरथ साख की अध्यक्षता में हुई, जिसमें एडीएम भागीरथ साख ने मेले में पेट के बल आने वाले यात्रियों, डाक ध्वजा, डीजे पर पूर्णतयां पाबंदी के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा की मेले में यात्रियों के दर्शन के लिए रेलिंग की व्यवस्था रहेगी.

इसके अलावा यात्रियों के लिए चिकित्सीय टीम तैनात रहेगी. एडीएम भागीरथ साख ने सुजानगढ़ तहसीलदार, सालासर ग्राम पंचायत को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने कहा की सालासर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए संपूर्ण व्यवस्था हनुमान सेवा समिति द्वार पूर्ण कर ली गई है.

मेले में 200 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए तैनात रहेंगे. आपको बता दें की नवरात्रा से शुरू होने वाला लक्की मेला आसोज शुदी पूर्णिमा तक चलेगा. जिसमें 15 लाख भक्त बालाजी के दर्शनों के लिए दूर दराज से पहुंचते है.