Rajasthan Election 2023: धौलपुर में 2 पक्षों के बीच हुआ विवाद, फायरिंग का मामला भी आया सामने

जयपुर : राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान जारी है. जहां एक तरफ लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर धौलपुर में एक आपसी विवाद का मामला सामने आया है. पोलिंग बूथ से करीब 150 मीटर की दूरी पर दो पक्षों में भिड़ंत हुई.  

यह घटना धौलपुर के बसई डांग थाना इलाके के रजई खुर्द गांव की है, जहां आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में तकरार हुई और सूचना के मुताबिक मौके पर फायरिंग की भी खबर सामने आ रही है. सूचना मिलनें के पश्चात बसई डांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

Add. Sp एडीएफ देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है, सूचना के मुताबिक दोनों ही पक्षों में पूर्व से ही रंजिश चली आ रही है, और पूछताछ करने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हवाई फायरिंग का आरोप लगाया. पुलिस टीम अब गांव में असामाजिक तत्वों की तलाश कर रही है. इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर अभी मतदान प्रक्रिया सुचारू रुप से चालू है.