Rajasthan Election Result 2023: हवामहल से भाजपा के बालमुकुंदाचार्य जीते,जानिए कितनी सीटों पर आये नतीजे सामने

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज 33 जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है. राजस्थान में रूझानों में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बन रही है.  कांग्रेस दूसरे नंबर पर चल रही है. झालरापाटन से वसुंधरा राजे जीत गई है. उन्होंगे कांग्रेस के रामलाल चौहान को हरा दिया है. दूदू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा जीत गए है. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी बाबूलाल नागर को हराया. पिंडवाडा आबू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया जीत गए है. उन्होंने  कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया को हराया. विधाधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी जीत गई है. उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को हराया. 

जानिए कौन जीता कौन हारा?

संख्याविधानसभा क्षेत्रजीते हारे
1.दूदूBJP प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवाकांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल नागर
2.चौरासीबाप प्रत्याशी राजकुमार रोत 
3.पिंडवाडा आबूBJP प्रत्याशी समाराम गरासियाकांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया
4.अलवर शहरBJP प्रत्याशी संजय शर्माकांग्रेस के अजय अग्रवाल
5.जयपुर किशनपोल कांग्रेस के अमीन कागजीचन्द्रमोहन बटवाडा
6.झालरापाटनBJP प्रत्याशी वसुंधरा राजेकांग्रेस के रामलाल चौहान
7.विधाधर नगरBJP प्रत्याशी दीया कुमारीकांग्रेस के सीताराम अग्रवाल 
8.जमवारामगढ़BJP के महेन्द्र पाल मीणाकांग्रेस के गोपाल मीणा
9.भीनमालकांग्रेस के समरजीत सिंहभाजपा
10.खाजूवाला BJP के डॉ. विश्वनाथ मेघवालकांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल
11.अजमेर दक्षिणBJP अनीता भदेलकांग्रेस
12.राजसमंद BJP की दीप्ति माहेश्वरीकांग्रेस
13.आमेरकांग्रेस के प्रशांत शर्माभाजपा के सतीश पूनिया
14.अलवर ग्रामीणकांग्रेस के टीकाराम जूलीभाजपा के जयराम जाटव
15.करौली हिंडौन सिटीकांग्रेस की अनीता जाटवभाजपा की राजकुमारी जाटव
16.श्रीगंगानगर BJP जयदीप बिहानी कांग्रेस
17.अनूपगढ़कांग्रेस की शिमला नायक BJP
18.सूरतगढ़कांग्रेस के डूंगर राम गेदरBJP
19.सादुलशहरBJP के गुरवीर सिंह बराड़कांग्रेस
20.मड़ावाकांग्रेस की रीटा चौधरीभाजपा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार 
21.चित्तौड़गढ़निर्दलीय चंद्रभान सिंह आक्या 
22.हवामहलभाजपा के बालमुकुंदाचार्यकांग्रेस के RR तिवारी