राजस्थान फॉरेस्ट को मिलेगा नया हॉफ.. ! 7 मई से 15 मई के बीच होगी स्क्रीनिंग

जयपुरः राजस्थान फॉरेस्ट को नया हॉफ मिलेगा. वर्तमान हॉफ मुनीश गर्ग 31 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. ऐसे में नए हॉफ के लिए 7 मई से 15 मई के बीच स्क्रीनिंग होगी. सीएस सुधांश पंत, ACS अपर्णा अरोड़ा व एक केंद्र प्रतिनिधि वर्तमान हॉफ मुनीश गर्ग भी  स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल होंगे. जहां अरिंदम तोमर, अरिजीत बनर्जी व पीके उपाध्याय के नाम पर विचार होगा.

वरिष्ठता और अनुभव के हिसाब से अरिंदम तोमर नए हॉफ बन सकते है. वैसे भी सबसे वरिष्ठ IFS को हॉफ बनाने की परंपरा रही है. लेकिन इसमें बड़ी बात ये है कि अगर तोमर हॉफ बने तो महज 2 महीने का कार्यकाल होगा. ऐसे में वर्तमान नंबर 3 अरिजीत बनर्जी का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है. बनर्जी
हॉफ बने तो अक्टूबर 2026 तक पद पर रहेंगे. 

बनर्जी की प्रशासनिक क्षमता व 28 महीने की अवधि उनके हॉफ बनने का सबसे प्रबल आधार है इधर गर्ग के रिटायर होने पर 93 बैच की IFS शिखा मेहरा पदोन्नत PCCF हो बन जाएंगी. इसके बाद 31 जुलाई को PCCF अरिंदम तोमर सेवानिवृत्त हो जाएंगे. तोमर की सेवानिवृत्ति के बाद 93 बैच के अनुराग भारद्वाज PCCF बनेंगे. अभी राजस्थान IFS कैडर में 4 PCCF और 10 APCCF है.