VIDEO: 15 वीं विधानसभा के 8वें सत्र की कार्यवाही, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक पेश

जयपुर: 15वीं विधानसभा के 8वें सत्र की कार्यवाही चल रही है. आज राजस्थान विधानसभा में राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक पेश हुआ. गहलोत सरकार प्रदेशवासियों को न्यूनतम आय की गारंटी देगी. 

विधानसभा में आज राज.न्यूनतम आय गारंटी विधेयक-2023 पेश हुआ.इस विधेयक से प्रदेशवासियों को न्यूनतम आय की गारंटी मिलेगी. बिल मजदूरी-सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा. 

साथ ही विधानसभा में आज कई अन्य महत्वपूर्ण विधेयक पेश हुए. राजस्थान सिनेमा विनियमन संशोधन विधेयक 2023, राजस्थान ILD कौशल विश्वविद्यालय नाम परिवर्तन,संशोधन विधेयक 2023, मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक 2023, राजस्थान पशु चिकित्सालय और पशु विज्ञान विवि जोबनेर विधेयक 2023, राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023, राजस्थान मृत शरीर सम्मान विधेयक 2003 जैसे अहम विधेयक पेश हुए.