RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी में 530 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

राजस्थानः सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 530 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गये है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकाारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2023 तय की गयी है.  

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 530 पदों पर निकाली गयी है. जिसमें लाइब्रेरियन के 247 पद, फिजिकल टीचर इंस्ट्रक्टर के 247 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 39 पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गयी है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो इसमें 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है.

आवेदन करने के लिए 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उमीदवार को हर महीने 15 हजार 600 रुपए से लेकर 39 लाख 100 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी. जो कि सभी पदों के अनुसार तय की जायेगी. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जायें. 
होम पेज पर क्लिक करें. 
भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. 
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज सत्यापित करें.