Tillu Tajpuriya Murder: रोहिणी अदालत में गोलीबारी के आरोपी टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी अदालत में गोलीबारी की घटना के आरोपी टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में आज सुबह उसके प्रतिद्वंद्वियों ने हमला कर हत्या कर दी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कारागार अधिकारियों के मुताबिक घटना सुबह करीब 6:30 बजे घटी. विरोधियों के हमले के बाद ताजपुरिया को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जेल में ही बंद एक बदमाश ने लोहे की ग्रिल से टिल्लू पर हमला बोला. बताया जा रहा है कि बदमाश ने लोहे के छड़ को टिल्लू के पेट में घोंप दिया. 

हमलावर का नाम योगेश टुंडा बताया जा रहा:
इस हमले में वह बुरी तरीके से जख्मी हो गया था. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, हमलावर का नाम योगेश टुंडा बताया जा रहा है, जो जेल नंबर आठ में बंद था. वहीं, टिल्लू जेल नंबर नौ में बंद था. टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान पर अपने विरोधी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या समेत अन्य कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप था.