IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

जयपुरः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है. क्योंकि पहला मुकाबला हार चुकी टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. ऐसे में दो मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बराबरी हासिल करने के लिए जीत की आवश्यकता होगी. 

इतना ही नहीं ये सीरीज दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिये से भी बेहद अहम रहने वाली है. जो टीम को अंक तालिका में पोजिशन हासिल करने में मदद करेगी. 

वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो केपटाउन में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में हार मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. जबकि अब तक कुल 15 टेस्ट सीरीज खेली गईं. 4 सीरीज भारत ने जीती, जबकि 8 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली और 3 सीरीज ड्रॉ रहीं. दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 43 टेस्ट खेले गए. भारत ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 18 मुकाबले जीते, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ रहे है. ऐसे में कहा जा सकता है. कि केपटाउन में टीम इंडिया आज तक टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई है. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.  

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान. 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर.