नई दिल्लीः जून से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. जिसको लेकर क्रिकेट फैंस बेसर्बी से इंतजार भी कर रहे है खास तौर पर भारत-पाक मैच का. लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी साया मंडरा रहा है. हमले की चेतावनी मिली है. 9 जून को न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले भारत-पाक मैच को लेकर आतंकवादी हमले की धमकी ने सनसनी फैला दी है.
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से धमकी दी गई है. वर्ल्ड कप के दौरान कैरेबियाई देशों को निशाना बनाने की धमकी मिली है. IS की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच यानी आईएस-खोरासान ने धमकी दी है. इस बारे में एक सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है.
आईएस खोरासन ने दी धमकीः
आईएस खोरासन की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच से एक वीडियो संदेश जारी किया गया है जिसमें कई देशों में हमले करने की बात कही गई और समर्थकों से इसमें जुड़ने की अपील की गई है.
बता दें कि जून माह से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमों ने अपने स्कवाड का ऐलान कर दिया है. कुल 20 टीमें चार ग्रुप में बांटी गई है. जहां एक के बाद एक कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.