Lok Sabha Elections 2024: 7 जिलों में दस करोड़ से ज्यादा हुआ सीजर का आंकड़ा, 1 मार्च से अब तक इन जिलों में दस करोड़ का सीजर

जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए 7 जिलों में दस करोड़ से ज्यादा सीजर का आंकड़ा पार हो गया है. 1 मार्च से अब तक इन जिलों में दस करोड़ का सीजर हुआ है. जोधपुर 31.47 करोड़, पाली 17.12 करोड़  रुपए जब्त किए गए है.

जयपुर  16.89 करोड़, उदयपुर 12.91 करोड़, भीलवाड़ा  12.70 करोड़, गंगानगर 11.59 करोड़, बाड़मेर 10.36 में करोड़ रुपए जब्त किए गए है. राज्य में एक मार्च से अब तक 226 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई. 16 मार्च से अब तक 129 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई.