पेपरलीक मामले में SOG की डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई, RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा के बेटे को किया डिटेन

डूंगरपुर: RPSC पेपरलीक मामले में SOG की टीम ने डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अब आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के बेटे को डिटेन किया गया है. बाबूलाल के बेटे डॉ दीपेश कटारा को डूंगरपुर से डिटेन किया गया है. इसके साथ ही डॉ दीपेश के दोस्त सरकारी शिक्षक गौतम को भी SOG अपने साथ ले गई. ऐसे में अब पेपर लीक मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

गौरतलब है कि इससे पहले  एसओजी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के मेंबर बाबूलाल कटारा को अजमेर से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही उसके भांजे विजय कटारा और ड्राइवर गोपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. पिछले दिनों एसओजी ने सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शेरसिंह मीणा (अब बर्खास्त) को गिरफ्तार किया था. शेर सिंह पेपर लीक गिरोह का सरगना माना जा रहा था. 

शेरसिंह से हुई विस्तृत पूछताछ में सामने आये ये नाम: 
लेकिन शेर सिंह से हुई पूछताछ के बाद में पता चला कि 24 दिसंबर 2022 को होने वाला सामान्य ज्ञान का पेपर उसे आरपीएससी से मिला था. शेरसिंह से हुई विस्तृत पूछताछ में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और उनके ड्राइवर सहित कटारा के भांजे का नाम भी सामने आया. ऐसे में पुलिस ने इन तीनों को पकड़ लिया.