Australian Open 2024: ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 में सुमित नागल ने रचा इतिहास, अलेक्जेंडर बुबलिक को दी करारी शिकस्त

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 में सुमित नागल ने  इतिहास रच दिया है. सुमित ने भारत का परचम लहराया है. स्टार भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अलेक्जेंडर बुबलिक को हरा दिया.सुमित ने 3-0 से हराया. 35 साल पुराने इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भारतीय टेनिस प्लेयर ने सिंगल्स ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया. बता दें कि अलेक्जेंडर 31वीं सीड के खिलाड़ी है. 

भारतीय टेनिस स्टार ने मुकाबला 6-4, 6-2, 7-6(5) से जीता. और इसके साथ ही इतिहास रच दिया. 35 साल पुराने इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भारतीय टेनिस प्लेयर ने सिंगल्स ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया. सुमित ने 31वीं सीड के अलेक्जेंडर बुबलिक को तीनों ही सेटों में शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया. 

इससे पहले भारत के रमेश कृष्णन ने सिंगल्स ड्रॉ में किसी सीडेड खिलाड़ी को हराया था. जिसके बाद सुमित ने इतिहास रचते हुए ये कारनामा किया है. जब किसी भारतीय ने सीडेड खिलाड़ी को शिकस्त दी. इस जीत के ज़रिए सुमित पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे.