VIDEO: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से SC का इनकार

नई दिल्ली: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया. सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं दी है. समलैंगिकों के कुछ अधिकार बरकरार रखे. विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं को SC ने खारिज किया.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने फैसला सुनाया. समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से SC ने इनकार कर दिया. 5 जजों की संविधान पीठ ने फैसला सुनाया.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने मई के महीने में 10 दिनों तक इस मामले पर सुनवाई की. इसके बाद 11 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और आज इस फैसले को सुनाया गया है.