दी बार एसोसिएशन जयपुर का शपथ ग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री भजनलाल बोले- न्याय के इस मंदिर में सभी पक्षकारों को मिलना चाहिए न्याय

जयपुरः दी बार एसोसिएशन जयपुर का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है.एक्टिंग चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर CM भजनलाल शर्मा मौजूद है. 

सीएम भजनलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की न्यायापालिका पर आज भी लोगों का पूरा विश्वास है. न्याय के इस मंदिर में सभी पक्षकारों को न्याय मिलना ही चाहिए. मैं पूरी कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. सीएम ने वकीलों की समस्याओं को लेकर विश्वास दिलाया और कहा कि चरणबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान करेंगे.  

कार्यक्रम सेशन कोर्ट परिसर,बनीपार्क में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान अध्यक्ष पवन शर्मा व नव निर्वाचित कार्यकारिणी शपथ ले रही है. हाई कोर्ट एक्टिंग CJ एमएम श्रीवास्तव ने दी बार एसोसिएशन जयपुर के नवनिर्वाचित महासचिव राज कुमार शर्मा को शपथ दिलाई. मुख्य चुनाव अधिकारी योगेंद्र सिंह तंवर ने घोषणा की. घोषणा के बाद जस्टिस फरजंद अली और जस्टिस उमाशंकर व्यास ने शपथ दिलाई. 

 

इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक गोपाल शर्मा मौजूद रहे. जस्टिस उमाशंकर व्यास और जस्टिस फरजंद अली भी पहुंचे. जयपुर जिला जज अजीत कुमार हिंगड़, महानगर द्वितीय जज बलजीत सिंह, RJS एसोसिएशन अध्यक्ष पवन कुमार गर्ग, सेशन न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारियों व भारी संख्या में एडवोकेट मौजूद रहे. कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेश शर्मा भी मौजूद.