Share Market: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज, सेंसेक्स 71,000 के करीब तो निफ्टी 21,000 से अधिक के स्तर पर छुआ

नई दिल्लीः शेयर बाजार एक बार फिर शुक्रवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. आज सेंसेक्स और निफ्टी ने नए शिखर पर शुरुआत की है. बैंक निफ्टी भी नए ऐतिहासिक लेवल पर ओपन हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 71,084.08 और निफ्टी ने 21,355.65 का स्तर छुआ. इससे पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स ने 70,602.89 और निफ्टी ने 21,210.90 का ऑल टाइम हाई बनाया था.

आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 289.93 अंक या 0.41 फीसदी की ऊंचाई के साथ 70,804 के लेवल पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 104.75 अंक या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 21,287 पर खुला है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है. IT, रियल्टी और मेटल शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. इसके टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.76 फीसदी और इंफोसिस 1.67 फीसदी की उछाल पर हैं. जबकि निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में उछाल बना हुआ है और ये तेजी के हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं 10 शेयरों में गिरावट की लामिमा छाई हुई है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में इंफोसिस 2.29 फीसदी, हिंडाल्को 2.19 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.94 फीसदी ऊपर बने हुए हैं.

वहीं बाजार में तेजी कारण को देखा जाये तो कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण, विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में अधिक निवेश, भारत का फोरेक्स रिजर्व बढ़ने से भी बाजार को मजबूती और फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की. जिसके वजह से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. 

बैंक निफ्टी में ओपनिंग के समय रिकॉर्ड ऊंचाई देखी गई और ये 47,987 के लेवल तक ऊपर गया था. इसमें अब 48000 के जाने के संकेत नजर आ रहे हैं. ओपनिंग के समय सभी 12 शेयरों में तेजी का हरा निशान हावी था.