राजस्थान के लिए नए सिरे से होगी बिजली खरीद प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

जयपुरः राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम और MB पावर में चल रही असहमति पर अब सुप्रीम कोर्ट ने नए सिरे से प्रदेश के लिए बिजली खरीद प्रक्रिया के आदेश दिए है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब राजस्थान के लिए बिजली खरीद प्रक्रिया नए सिरे से होगी. 

2009 में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 1000 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए निविदा जारी की थी. लेकिन MB पावर कंपनी की रेट ज्यादा होने से सरकार ने बिजली खरीदने से मना कर दिया था. जिसे कंपनी द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. 

हाईकोर्ट ने MB पावर से बिजली खरीदने के सरकार को आदेश दिए थे. जिसे राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम व अन्य विभाग द्वारा चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसपर अब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को रद्द किया है.