Rajasthan: तीन यातायात पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर दिया ईमानदारी का परिचय, जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

जैसलमेर: जैसलमेर जिला पुलिस कार्यरत तीन अलग अलग स्थानों पर पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान दिया ईमानदारी का परिचय दिया. बेस कीमति मोबाईल और रूपये उसके स्वामी को लोटाए. सभी नागरिको ने पुलिस की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की वही जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया.

जानकरी के अनुसार जैसलमेर में यातायात ड्यूटी के दौरान हनुमान चौराहा जैसलमेर के पास यातायात कर्मी इंद्राराम कानि को एक मोबाइल गिरा हुआ मिला, जिस पर कानिस्टेबल द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उसके मालिक का पता कर मालिक राहुल पुत्र तेजाराम को तुरंत बुलाकर मोबाइल सुपुर्द किया. तथा कस्बा जैसलमेर में सायंकालीन गश्त के दौरान यातायात कर्मी नरपतराम को बाड़मेर तिराहा के पास एक मोबाइल गिरा हुआ मिला, जिसके मालिक का पता कर कानि नरपतराम ने मोबाईल मालिक नरपतसिंह नि0 बाबा बावड़ी को लौटाया. मोबाइल मालिकों द्वारा दोनों यातायात कर्मियों को धन्यवाद देते हुए उनकी प्रंशसा की. 

तथा कस्बा जैसलमेर में यातायात ड्यूटी के दौरान खेताराम कानि को हनुमान चौराहे के पास एक पर्स मिला था जिसमें 7500 रुपये नगद व जरूरी कागजात थे, जिस पर कानि खेताराम द्वारा पर्स मालिक खेतसिंह निवासी धानेली का पता कर उसको सही सलामत पर्स सुपुर्द किया. उक्त तीनों यातायात कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए जैसलमेर पुलिस की छवि को आमजन में विश्वसनीय बनाया है. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान द्वारा तीनों पुलिसकर्मियों को नगद मय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.