परिवहन विभाग को मिलेंगे 7 नए जिला परिवहन अधिकारी, 7 साल बाद मिल रहे है नए DTO

जयपुरः परिवहन विभाग के लिए अच्छी खबर सामने आई है. विभाग को 7 नए जिला परिवहन अधिकारी मिलेंगे. जिसमें अनुज डाल, अभिजीत सिंह, कुलज्योति, सौम्या शर्मा, नरेश कुमार पूनिया, चेतराम मीणा और मोनू मीणा नए DTO होंगे. 

बता दें कि विभाग को 7 साल बाद नए DTO मिल रहे है. अब विभाग को 7 नए जिला परिवहन अधिकारी मिलेंगे.