अलवर के बहरोड़ में जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या, गांव नायसराणा में बीती रात हुआ 2 पक्षों में झगड़ा

अलवर के बहरोड़ में जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या, गांव नायसराणा में बीती रात हुआ 2 पक्षों में झगड़ा

अलवर: अलवर के बहरोड़ से खबर मिल रही है. बहरोड़ में जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या की गई. गांव नायसराणा में बीती रात 2 पक्षों में झगड़ा हुआ. घर के अंदर घुसकर ओमप्रकाश और परिवार पर हमला किया.

सिर में चोट लगने से ओमप्रकाश की मौत हुई. पुलिस ने हत्या में शामिल 3 लोगों को डिटेन किया. नीमराना ASP शालिनी, कोतवाली थानाधिकारी महेश तिवाड़ी, मांढण थानाधिकारी बाबूलाल, पनियाला थानाधिकारी मोहरसिंह मौजूद रहे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया.

Advertisement