अलवर के बहरोड़ में जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या, गांव नायसराणा में बीती रात हुआ 2 पक्षों में झगड़ा

अलवर: अलवर के बहरोड़ से खबर मिल रही है. बहरोड़ में जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या की गई. गांव नायसराणा में बीती रात 2 पक्षों में झगड़ा हुआ. घर के अंदर घुसकर ओमप्रकाश और परिवार पर हमला किया.

सिर में चोट लगने से ओमप्रकाश की मौत हुई. पुलिस ने हत्या में शामिल 3 लोगों को डिटेन किया. नीमराना ASP शालिनी, कोतवाली थानाधिकारी महेश तिवाड़ी, मांढण थानाधिकारी बाबूलाल, पनियाला थानाधिकारी मोहरसिंह मौजूद रहे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया.