VIDEO: नेशनल हाईवेज पर सफर होगा महंगा ! अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में 10 से 30 रुपए तक वृद्धि

जयपुर: नेशनल हाईवेज पर सफर महंगा होगा! अनुबंध शर्तों के अनुसार टोल दरों में 10 से 30 रुपए तक वृद्धि की गई. कार, जीप व अन्य LMV 10 रुपए, ट्रक, बस 20 रुपए, भार वाहन 30 रुपए तक की वृद्धि कर दी गई. 

MORTH से प्रस्ताव मंजूर हो गया है, आज मध्यरात्रि 12 बजे से बढ़ी टोल दर लागू होंगी. प्रदेश में कुल 95 नेशनल हाईवेज के टोल प्लाजा हैं. 

जयपुर-सीकर, मनोहरपुर-दौसा, जयपुर-दिल्ली, सालासर से नागौर, राजगढ़ से हरियाणा सीमा, जयपुर रिंग रोड सहित 30 से अधिक टोल प्लाजा की दर बढ़ गई है. कुछ टोल प्लाजा पर 1 जुलाई और 1 सितंबर से टोल की दर बढ़ेंगी.