पंजाब के राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त चर्चा ! क्या भाजपा में शामिल होने जा रहे चरणजीत सिंह चन्नी ?

नई दिल्ली: पंजाब के राजनीतिक गलियारों में एक जबरदस्त चर्चा चल रही है ! क्या चरणजीत सिंह चन्नी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं ? उनके जालंधर से भाजपा की ओर से उपचुनाव में उतरने की चर्चा है. जालंधर के सांसद का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हुआ था. कांग्रेस ने सांसद की धर्मपत्नी को टिकट दिया है. जबकि AAP ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को मैदान में उतारा है.

भाजपा भी इस SC आरक्षित सीट पर मजबूत कैंडिडेट उतारना चाहती है. क्योंकि SC वोटरों में एक बड़ा हिस्सा डेरों से जुड़ा हुआ है. ऐसे में भाजपा चन्नी के जरिए SC वोटों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है. चर्चा है कि भाजपा और चन्नी के बीच अंदरखाने बातचीत चल रही है. हालांकि चन्नी ने भाजपा में शामिल होने की खबरों को निराधार बताया है. 

सिद्धू के जमानत के बाद पटियाला जेल से बाहर निकलने के साथ ये अटकलें सामने आई:
पूर्व पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के जमानत के बाद पटियाला जेल से बाहर निकलने के साथ कई सत्ता केंद्रों के डर के बीच ये अटकलें सामने आई. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हार के बाद चन्नी राजनीतिक सुर्खियों से गायब हो गए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) को भारी जनादेश मिला था.