ज्ञानवापी को लेकर वाराणसी जिला कोर्ट सुनवाई, बंद तहखानों का सर्वे ASI से कराने की मांग

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद परिसरस में व्यास तहखाने में वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद पूजा शुरू करने के बाद हिन्दू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद के बाकी तहखानों कि ASI सर्वे की मांग कर दी है. हिन्दू पक्ष की ओर से वाराणसी कोर्ट में अर्जी लगाई है और मांग कि है बाकी ज्ञानवापी परिसर में बचे सारे तहखानों का ASI सर्वे कर पता लगाया जाए की पहले वहां क्या था. अदालत ने प्रकरण की सुनवाई की तिथि छह फरवरी नियत की है.

अधिवक्ता सौरभ तिवारी का कहना है कि ASI की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ज्ञानवापी परिसर में कुल आठ तहखाने हैं. इनमें से एस-1 और एन-1 तहखाना का सर्वे नहीं हुआ है. क्योंकि इन दोनों तहखानों के भीतर प्रवेश करने का जो रास्ता है उसे ईंट-पत्थर से बंद कर दिया गया है. 

इसके अलावा जिन तहखानों में सर्वे नहीं हुआ है, वहां प्राचीन ज्ञानवापी मंदिर का गर्भगृह होने की संभावना है. इसलिए अदालत से अनुरोध किया गया है कि सभी तहखानों का मलबा हटा कर साफ-सफाई करा कर उनका एएसआई से सर्वे कराया जाए. जिससे यह पता लग सके की पहले वहां क्या था.