LokSabha Election 2024 Phase 1: पहले चरण के लिए मतदान आज, 21 राज्य, 102 लोकसभा सीट पर 1625 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

जयपुरः लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया का आज आगाज होने जा रहा है. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. और वोटर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद कर देंगे. जिसका नतीजा 4 जून को सामने आएगा. वहीं वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा. जिसमें देश की 102 सीटें जबकि राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग होगी. राजस्थान में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, करौली-धौलपुर, नागौर लोकसभा सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 

पहले चरण में शामिल 102 पर वोटिंग होगी. उनमें तमिलनाडु (39 सीटें), यूपी (8), बिहार (4), मध्य प्रदेश (6), राजस्थान (12), असम (5), अरुणाचल प्रदेश (2), छत्तीसगढ़ (1), महाराष्ट्र (5)  शामिल हैं, जबकि मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नगालैंड (1), सिक्किम (1), त्रिपुरा (1), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान और निकोबार द्वीप (1), जम्मू और कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1) और पुडुचेरी (1) में भी वोटिंग होगी. 

चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के पहले फेज में कुल 1,625 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें महिलाएं केवल 8% हैं. 16.63 करोड़ से अधिक वोटर पहले चरण में मतदान करेंगे. 35.67 लाख से अधिक वोटर पहली बार मतदान करेंगे. पहले चरण में 8.4 करोड़ पुरुष मतदाता है.  जबकि 8.23 करोड़ महिला वोटरों की संख्या है. इसके अलावा खास बात ये है कि करीब 11 हजार से अधिक थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

बता दें कि पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.