जयपुर में आज खत्म हो जाएगा पानी का शटडाउन, दोपहर व शाम की सल्पाई होगी शुरू

जयपुर: बीसलपुर लाइन के वॉल्व में लीकेज होने के कारण चल रहा पानी का शटडाउन आज खत्म हो जाएगा. ACE अजय राठौड़ की मेहनत रंग लाई है. पूरी रात टीम ने काम करके लीकेज को ठीक किया है. ऐसे में तय समय से पहले लीकेज का काम पूरा हो गया है. सुबह 9:30 बजे तक बालावास पम्प हाउस तक पानी पहुंचेगा. उसके बाद जयपुर में दोपहर व शाम की सप्लाई शुरू हो जाएगी. 

 

आपको बता दें कि अलसुबह 4 बजे लीकेज ठीक करने का काम पूरा हो गया था. उसके बाद सूरजपुरा पम्प हाउस से पहला पम्प शुरू किया गया है. पम्प नंबर 7 से पानी जयपुर की तरफ आना शुरू हो गया. वहीं इससे पहले जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी बीसलपुर ट्रांसमिशन लाइन लीकेज मरम्मत कार्यों का जायजा लेने जाने वाले थे लेकिन अब लीकेज ठीक होने के बाद उनका दौरा स्थगित हो गया है.