इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में यॉर्कर किंग की होगी वापसी, इस खिलाड़ी का टीम से बाहर जाना तय

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च को पांच मैच टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा. मुकाबला धर्मशाला के ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुकाबले के जरिये टीम में वापसी कर सकते है. 

अभी तक दोनों टीमों के बीच में 3-1 से टीम इंडिया बढ़त बनाए हुए है. लिहाजा बुमराह की वापसी पर संशय है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह धर्मशाला में खेल सकते हैं. माना जा रहा है कि अगर बुमराह टीम से बाहर होते है तो उनकी जगह सिराज और आकशदीप में से एक प्लेयर टीम से बाहर हो सकता है. 

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लिए. वहीं तीसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट लिए. बुमराह को आराम देने के लिए ही रांची टेस्ट से बाहर रखा गया था. 

टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर ही चुकी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच में 3-1 से टीम इंडिया बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका होगा. वहीं लगातार खेल रहे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम भी मिल पाएगा.