Bundi News: 10 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद बनी सहमति, सर्मथकों के साथ पानी की टंकी से उतरी BJP की महिला विधायक

बूंदी: केशोरायपाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक चंद्रकांता मेघवाल कापरेन कस्बे में पिछले कुछ सप्ताह में चोरी की वारदात बढ़ने को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गईं. 10 घंटे पश्चात सहमति बनी तो विधायक सहित समर्थक टंकी से उतरे. इससे पहले देर रात तक विधायक सहित समर्थकों का प्रदर्शन जारी रहा. 

विधायक व पूर्व पालिकाध्यक्ष ने 10 दिन में वारदातों का खुलासा और तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया. मांगों पर सहमति बनने पर प्रदर्शन 16 नवंबर तक टाला गया है. देर रात तक चली वार्ता में ADM मुकेश चौधरी, ASP किशोर लाल, SDM बलबीर सिंह, DSP अंकित जैन, और नतिशा जाखड़ मौजूद रही. 

विधायक के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष चित्तरमल और स्थानीय पार्षद भी थे: 
आपको बता दें कि विधायक के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष चित्तरमल और स्थानीय पार्षद भी थे. वे सभी रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे टंकी पर चढ़ गये. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मुकेश चौधरी और सहायक पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी नेताओं को मनाने का प्रयास किया.