VIDEO: राजस्थान में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, 12 अप्रैल तक चलेगी बोर्ड की परीक्षा

जयपुर: राजस्थान में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. 12 अप्रैल तक बोर्ड की परीक्षा चलेगी. इस साल प्रदेशभर में 12वीं की परीक्षा के लिए 10 लाख 68 हजार से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. बोर्ड ने इन स्टूडेंट्स के लिए कुल 6081 परीक्षा सेंटर बनाए गए है.

सुबह 8:30 बजे से 11 बजे तक परीक्षा हो रही है. परीक्षा को लेकर बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण की है. प्रदेश के 11 जिलों को संवेदनशील मान बोर्ड ने कड़े इंताजम किए. इन जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई. 

पहले दिन मनोविज्ञान विषय का पेपर हो रहा है. इस बार 111 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए है. सुरक्षा को लेकर बोर्ड प्रशासन मुस्तैद है. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बैन है. 

अभ्यर्थियों के साथ कर्मचारी भी परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा पाएंगे. प्रदेश में 49 संवेदनशील व 24 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए. 125 उड़नदस्ते व 50 विशेष उड़नदस्तों से निगरानी रहेगी. 11 संवेदनशील जिलों में वीडियोग्राफी होगी.