VIDEO: संक्रमण से ग्रसित 15 मरीजों का होगा कॉर्निया ट्रांसप्लांट ! SMS हॉस्पिटल में "स्यूडोमोनास" इंफेक्शन से जुड़ी खबर

जयपुर: SMS हॉस्पिटल में "स्यूडोमोनास" इंफेक्शन से जुड़ी खबर मिल रही है. संक्रमण से ग्रसित 15 मरीजों का कॉर्निया ट्रांसप्लांट होगा! चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, एसीएस शुभ्रा सिंह, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते SMS पहुंचे. 

एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.राजीव बगरहट्टा, SMS अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा से पूरे मामले पर रिपोर्ट ली. इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि कुल 18 मरीज भर्ती हैं. इसमें से 15 के आसपास मरीजों का कॉर्निया संक्रमणग्रस्त हुआ है. मरीजों का कॉर्नियां संक्रमण के चलते सफेद हो गया है.

इन मरीजों की आंख से इंफेक्शन को हटाने के प्रयास जारी है. करीब दो-तीन सप्ताह के बाद फिर से मरीजों की आंखों की जांच होगी. चिकित्सकों ने बताया कि इन मरीजों का कॉर्निया ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा. कैडेबर डोनेशन में मिलने वाले कॉर्निया को ट्रांसप्लांट किया जाएगा.