गुजरात के सूरत में देर रात 3.8 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद: गुजरात के सूरत जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

आईएसआर के अधिकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र सूरत से करीब 27 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था. भूकंप के झटके देर रात 12:52 बजे महसूस किए गए. जिला आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र सतह से 5.2 किलोमीटर की गहराई में था.  यह जिले में हजीरा के पास अरब सागर में स्थित था. भूकंप के कारण जान-माल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राज्य में 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में भूकंप की बड़ी घटनाएं देखी गई थीं. सोर्स-भाषा