Uttar Pradesh: दुर्लभ प्रजाति के 44 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Uttar Pradesh: दुर्लभ प्रजाति के 44 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

संभल: संभल के बहजोई क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 44 कछुए बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने यहां बताया कि पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर बहजोई कस्बे में विपिन कुमार और शिवा नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जिनके पास से दुर्लभ प्रजाति के 44 कछुए बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर संभल के ही विभिन्न इलाकों से इन कछुओं को पकड़कर दूसरे राज्यों में बेचते थे. मिश्रा ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सोर्स- भाषा