शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सीतापुर से उत्तराखंड पूर्णागिरि जा रही बस को डंपर ने टक्कर मार दी है. टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर पलट गया, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग जख्मी हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
#UttarPradesh के #शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) May 26, 2024
खड़ी बस से टकराई बेकाबू डंपर, हादसे में 11 लोगों की मौत, 10 गंभीर घायल, मां पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु#Accident #BreakingNews #FirstIndiaNews @Uppolice pic.twitter.com/iu4f2axXSY
जानकारी के मुताबिक सीतापुर से श्रद्धालुओं की एक बस उत्तराखंड पूर्णागिरि जा रही थी. यह शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर स्थित एक ढाबे के पास खड़ी थी तभी गिट्टी से भरे एक डंपर ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर ही पटल गया. इस हादसे में बस में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.
मरने वालों में ज्यादातर महिला और बच्चे शामिल हैं, जबकि 10 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.वहीं, 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कई शवों को डंपर के नीचे से निकाला गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. घटना में मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.