Automobiles: आपूर्ति सुधरने से सितंबर में वाहनों की खुदरा बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी

Automobiles: आपूर्ति सुधरने से सितंबर में वाहनों की खुदरा बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माताओं से डीलरों को होने वाली आपूर्ति सुधरने और त्योहारों का मौसम आने से सितंबर में वाहनों की खुदरा बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ गई. वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने मंगलवार को सितंबर बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने कुल खुदरा बिक्री 14,64,001 इकाइयों की हुई जो एक साल पहले की समान अवधि में 13,19,647 इकाई रही थी.

 फाडा ने कहा कि अक्टूबर के महीने में खुदरा बिक्री की संख्या इससे भी अधिक रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान दशहरा और दिवाली के त्योहार होने से उपभोक्ताओं की मांग अधिक रहने की उम्मीद है. फाडा ने कहा कि डीलरों को इस महीने यात्री वाहन खंड में पिछले एक दशक का सबसे अच्छा त्योहारी मौसम रहने की उम्मीद है. हमें इस महीने बिक्री में और तेजी आने की स्थिति बनती हुई दिख रही है. ट्रैक्टर एवं कुछ तिपहिया वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहन खंडों ने सितंबर के महीने में बेहतर बिक्री आंकड़े दर्ज किए. यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,60,556 इकाई जबकि सितंबर 2021 में 2,37,502 वाहन बिके थे.

वाहन खरीदने के लिए डीलरों के पास बड़ी संख्या में आए:
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति सुधरने से कारों की उपलब्धता बेहतर होने और आधुनिक खूबियों से लैस नए मॉडलों की पेशकश से उपभोक्ता अपना पसंदीदा वाहन खरीदने के लिए डीलरों के पास बड़ी संख्या में आए. यात्री वाहन खंड में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1,03,912 इकाइयों की खुदरा बिक्री की जबकि हुदै मोट इंडिया ने 39,118 और टाटा मोटर्स ने 36,435 इकाइयों की बिक्री की.

एंट्री-लेवल बाइक खंड में सबसे ज्यादा उछाल देखी गई:
इसी तरह दोपहिया वाहनों की पंजीकरण भी सितंबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 10,15,702 इकाई हो गया जबकि एक साल पहले यह संख्या 9,31,654 थी. सिंघानिया ने कहा कि एंट्री-लेवल बाइक खंड में सबसे ज्यादा उछाल देखी गई. दोपहिया वाहन खंड में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2,84,160 इकाइयों के साथ सबसे आगे रही. हीरो मोटोकॉर्प 2,50,246 वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही.

वाहनों की बिक्री के साथ सबसे आगे रही:
फाडा के मुताबिक, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 71,233 इकाई हो गई जो एक साल पहले 59,595 इकाई थी. इस खंड में टाटा मोटर्स 28,615 वाहनों की बिक्री के साथ सबसे आगे रही. हालांकि ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री मामूली गिरावट के साथ 52,595 इकाई रही. वहीं तिपहिया खंड में बजाज ऑटो 19,474 वाहनों की बिक्री के साथ सबसे आगे रही. सोर्स-भाषा