देश को ‘शार्टकट’ राजनीति नहीं, सतत विकास की आवश्यकता- PM मोदी

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश को ‘‘शार्टकट राजनीति’’ नहीं, बल्कि सतत विकास की आवश्यकता है. मोदी ने कुछ राजनीतिक दलों पर देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि इससे पहले करदाताओं का धन भ्रष्टाचार एवं वोट बैंक की राजनीति में नष्ट हो जाता था. मोदी ने यहां 75,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्ष में भारत में बुनियादी ढांचे के विकास में मानवीय पहलू शामिल रहा है.
उन्होंने कहा कि विकसित भारत सभी राज्यों की एकजुट ताकत एवं प्रगति से एक वास्तविकता बन सकता है. जब विकास के प्रति हमारा दृष्टिकोण संकीर्ण होता है तो अवसर भी सीमित होते हैं.

सत्ता हासिल करने वाले नेताओं से सतर्क रहें:
मोदी ने कहा कि हमने पिछले आठ साल में ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के साथ मानसिकता और दृष्टिकोण को बदला है. उन्होंने कहा कि नागपुर में शुरू की गई परियोजनाओं ने विकास के समग्र दृष्टिकोण को पेश किया है. प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे शार्टकट राजनीति करने, करदाताओं का पैसा लूटने और झूठे वादों के जरिए सत्ता हासिल करने वाले नेताओं से सतर्क रहें.

अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे:
उन्होंने कहा कि शॉर्टकट राजनीति से देश का विकास नहीं हो सकता. मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को ऐसे नेताओं एवं दलों को बेनकाब करना चाहिए. मेरा सभी नेताओं से आग्रह है कि वे शॉर्टकट राजनीति के बजाय सतत विकास पर ध्यान दें. आप सतत विकास के साथ चुनाव जीत सकते हैं. सोर्स-भाषा