DU 1st Merit List: पहली सूची में शामिल 49,620 छात्रों ने आवंटित सीट की स्वीकार

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली सूची में शामिल करीब 50,000 छात्रों ने उन्हें आवंटित सीट को स्वीकार कर लिया है. विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन की पहली सूची बुधवार को जारी की थी. 

बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक 49,620 छात्रों ने उन्हें आवंटित सीट स्वीकार कर ली. पहली सूची में 80 हजार से अधिक छात्रों के नाम थे. छात्रों को आवंटित सीट को स्वीकार करने के लिए 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक तीन दिन का समय दिया गया है.

एंट्रेंस टेस्ट के अंकों के आधार पर प्रवेश दे रहा:
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवेश संबंधी विषयों के डीन हनीत गांधी ने कहा कि  विश्वविद्यालय ने विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 80,164 सीटें आवंटित की थीं. बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक 49,620 छात्रों ने उन्हें आवंटित सीटें स्वीकार कर लीं. विश्वविद्यालय ने पिछले महीने विभिन्न कॉलेज में स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी. इस साल, विश्वविद्यालय छात्रों को उनके बारहवीं कक्षा के अंकों के बजाय उनके ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर प्रवेश दे रहा है. सोर्स-भाषा