दिल्ली सचिवालय भवन में निकला पांच फुट लंबा सांप, NGO की देखरेख में रखा गया

नई दिल्ली: गैर सरकारी संगठन वाइल्फलाइफ एसओएस की त्वरित कार्रवाई इकाई दिल्ली सचिवालय भवन में स्थित एक केंद्रीय भंडार (किराने की दुकान) नजर आये पांच फुट लंबे काले सिर वाले शाही सांप को ले गयी. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

यह सांप अभी इस गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की देखरेख में है और जल्द ही उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा. यह सांप बृहस्पतिवार को मिला था.बयान में कहा गया है कि केंद्रीय भंडार में सीलबंद भुजिया पैकेटों के ढेर के पीछे यह सांप एक शेल्फ पर पाया गया. कार्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सतर्क किया जिन्होंने वन्यजीव से संपर्क किया था. सोर्स-भाषा