नई दिल्ली: कर्नाटक के अश्लील वीडियो विवाद में फंसे हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना का इस मामले पर पहला रिएक्शन आया है. अब उन्होंने इस मामले पर ट्वीट कर अपना पहला रिएक्शन दिया है.
प्रज्वल रेवन्ना ने कहा है कि अभी मैं बेंगलुरू में नहीं हूं,तो जांच में शामिल नहीं हो सकूंगा प्रज्वल ने आगे कहा कि उन्होंने बेंगलुरु CID से अपने वकील के जरिए बात की है. इसी के साथ उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जल्द ही सत्य की जीत होगी.
गौरतलब है कि प्रज्वल रेवन्ना पर उनके निवास पर काम करने वाली एक महिला द्वारा आरोप लगाया कि जब तक वह उनके घर पर काम करती थी, तब तक उसका यौन शोषण किया गया था. इस बीच राज्य में लोकसभा चुनाव के एक दिन बाद रेवन्ना 27 अप्रैल को देश छोड़कर जर्मनी के लिए रवाना हो गए.
उनके पिता एचडी रेवन्ना ने मीडिया से कहा कि अगर उनके बेटे को जांच के लिए बुलाया जाएगा तो वह वापस आ जाएगा. बताया जा रहा है कि 3-4 मई की रात को रेवन्ना भारत आ सकता हैं.
कर्नाटक में अश्लील वीडियो विवाद प्रकरण
— First India News (@1stIndiaNews) May 1, 2024
विवाद पर प्रज्वल रेवन्ना का आया पहला रिएक्शन, प्रज्वल रेवन्ना ने ट्वीट कर मामले पर दिया रिएक्शन...#Karnataka #FirstIndiaNews #CID pic.twitter.com/hqpHlhPnZC