महाराष्ट्र के कसारा रेलवे स्टेशन पर दो फर्जी ‘टीसी’ गिरफ्तार

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कसारा रेलवे स्टेशन पर खुद को टीसी (टिकट कलेक्टर) बताते हुए यात्रियों की जांच करने और रेलवे के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

कल्याण रेलवे पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक अविनाश अंढाले ने बताया कि आरोपी कथित रूप से ‘टिकट कलेक्टर’ की पोशाक पहने हुए थे और उनके पास से फर्जी परिचय पत्र भी बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर रोहिदास उत्तम गायकवाड़(30) और संदीप मुरलीधर पवार (27) को कसारा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया . उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सोर्स- भाषा