Pratapgarh News: 2 लाख रुपये के अफीम-डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Pratapgarh News: 2 लाख रुपये के अफीम-डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ की कोतवाली थाना पुलिस ने 2 लाख रूपए के अफीम डोडा चुरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने इसके कब्जे से 34 किलो 750 ग्राम अफीम डोडा चूरा जप्त किया है .

कोतवाली थाना अधिकारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव के तहत एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है . पुलिस टीम गश्त करते हुए धरियावद नाके पर पहुंची तो यहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया. 

पूछताछ में उसने अपना नाम दांतीवाड़ा जोधपुर निवासी पुनाराम जाट बताया. पुलिस ने उसके पास मौजूद बेग की तलाशी ली तो उसमें अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था. जिसका वजन किया गया तो वह 34 किलो 750 ग्राम निकला. 

इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इससे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि है डोडा चूरा वह कहां से लाया था और किसको सप्लाई करने के लिए जा रहा था. बरामद अफीम डोडा चूरा की कीमत दो लाख रूपए बताई जा रही है.