उदयपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन पर 354 करोड़ की लागत से हो रहे पुर्नविकास और उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यो का अवलोकन किया.
साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश भर में रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का जिम्मा उठाया है. इसी के तहत उदयपुर सिटी स्टेशन का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेशन पर जो रूफ प्लाजा तैयार किया जा रहा है.
वह देश का सबसे बड़ा रूफ प्लाजा होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उदयपुर अहमदाबाद की कनेक्टिविटी के लिए नई रेल लाइन डाली गई है वह स्थिर हो गई है और जितनी गाड़ियां अब चल रही है. आगे उन गाड़ियों के फेरे बढाने पर जल्द से जल्द कार्यवाई की जाएंगी.