VIDEO: राजस्थान में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, 20 से 22 विधायक बन सकते हैं मंत्री, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान के पड़ोसी राज्य में नई सरकार का गठन हो चुका है. राजस्थान में भी भजन लाल शर्मा जल्द ही मंत्रिपरिषद का विस्तार करने जा रहे है. राजभवन में तैयारियां पूरी है. बस इंतजार शपथ लेने वाले मंत्रियों का एमपी की तर्ज पर ओबीसी वर्ग के मंत्री अधिक संख्या में हो सकते है. ब्राह्मण वर्ग से सीएम, राजपूत वर्ग से उप मुख्यमंत्री और दलित वर्ग से भी उप मुख्यमंत्री सामने आ चुके है. ऐसा कहा जा रहा है लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंत्रिपरिषद विस्तार होगा. 

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की नई बीजेपी सरकार में नया मंत्रिमंडल शपथ ले चुका है. अब राजस्थान की बारी है। यहां सिविल लाइंस स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण से जुड़ी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बुधवार या गुरुवार को शपथ ग्रहण हो सकता है जिसमें 20 से 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 8 से 10 मंत्री ओबीसी से बनाए जा सकते हैं. 60प्रतिशत अनुभवी और 40फीसदी नए चेहरे नजर आ सकते है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मंत्रिमंडल जल्द होगा.

नए मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग को प्रतिनिधित्व मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में करीब 10 मंत्री ओबीसी वर्ग से बनाए जा सकते हैं. इनमे जाट, किलबी,सीरवी, रावना राजपूत, माली, कुमावत वर्ग से हो सकते है. नए मंत्रिमंडल में शेखावाटी, मेवाड़, वागड़, मारवाड़ और पूर्वी राजस्थान को प्रतिनिधित्व दिया जाना है. इसमें कुछ पहली बार मंत्री बन सकते हैं और कुछ ऐसे चेहरे भी होंगे जिनके पास पुरान अनुभव होगा.