Rajasthan Election 2023: कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल कल आएंगे जयपुर, प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम में कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल; चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

जयपुर: कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) कल जयपुर आएंगे. उनका कल शाम जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम बन रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) की अध्यक्षता में होगी. बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. 

इस दौरान सीएम अशोक गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, सीपी जोशी, भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, मोहन प्रकाश व गोविंद राम मेघवाल शामिल होंगे. नवगठित प्रदेश कांग्रेस कोर कमटी की यह पहली बैठक होने जा रही है. प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कोर कमेटी के कन्वीनर हैं. 

   

बुधवार को हुआ था आठ समितियों का गठन: 
आपको बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनावों कि लिए बुधवार को कोर कमेटी और चुनाव अभियान समिति समेत कुल आठ समितियों का गठन किया है. पार्टी की राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में बनी दस सदस्यी कोर कमेटी में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को शामिल किया गया है. कांग्रेस संगठन महासचिव की ओर से जारी विज्ञपति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोर कमेटी, समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति, मीडिया एवं संचार समिति, घोषणापत्र समिति, रणनीतिक समिति, प्रचार एवं प्रकाशन समिति और प्रोटोकॉल समिति का गठन किया है.