नई दिल्ली: यूपी की दो अहम सीटें रायबरेली और अमेठी को लेकर कांग्रेस में सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस ने अपनी एक और लिस्ट जारी करते हुए रायबरेली और अमेठी से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
रायबरेली से कांग्रेस ने राहुल गांधी को चुनावी मौदान में उतारा है, तो वहीं अमेठी से केएल शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी है. प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी. बता दें कि आज ही ये दोनों नेता अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे.
यहां पर पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई यानी शुक्रवार है. मतदान 20 मई को होगा. गौरतलब है कि रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 से 2024 तक प्रतिनिधित्व किया. लेकिन अब वह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गई हैं.
Breaking News: रायबरेली से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा होंगे उम्मीदवार #BreakingNews #Raebareli #Amethi #RahulGandhi #LokSabhaElections2024 @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/VxfmhuXFNX
— First India News (@1stIndiaNews) May 3, 2024