राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काउंटडाउन शुरू, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

जयपुरः राजस्थान में अब मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार खत्म होने वाला है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है! पहले खबर थी कि 27 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार होगा, लेकिन अब जानकार सूत्रों ने खुलासा करते हुए कहा कि 27 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो रहा है 

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.  विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से मोदी  बातचीत करेंगे. दोपहर 12:30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. 

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इस प्रकार कल मंत्रिमंडल विस्तार की नहीं कोई संभावना है. ऐसे में अब 28 दिसंबर को राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

बता दें कि नई सरकार की गठन के बाद से ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काउंटडाउन जारी है. पहले फेज में 12 से 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. सूत्रों की मानें तो एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में भी नए चेहरों को मंत्रिमंडल में तवज्जो मिलेगी.