Rajasthan: जेल में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, 4 विचाराधीन कैदी झुलसे

जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जेल में मंगलवार को खाना बनाते समय सिलेंडर की पाइप में लगी आग से चार विचाराधीन कैदी झुलस गये.

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि जेल में खाना बनाते से समय सिलेंडर में आग लगने से चार कैदी झुलस गये. चारों कैदी अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं और अपने लिए खाना बना रहे थे. जेल उपाधीक्षक राजेश ने बताया कि जेल में खाना बनाते समय चार कैदी भगाराम, तेजाराम, मुकेश और महेंद्र झुलस गए. चारों कैदी हत्या, चोरी ,बलात्कार के मामले में विचाराधीन कैदी हैं.

उन्होंने बताया कि महेंद्र और भगाराम बलात्कार के मामले में पॉक्सो अधिनियम के तहत विचाराधीन है जबकि तेजाराम चोरी और मुकेश हत्या मामले में विचाराधीन है. उन्होंने बताया कि सिलेंडर में आग लगने कैदियों ने चिल्ला कर मदद मांगी जिसके बाद साथी कैदियों ने सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद किया. झुलसे कैदियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. सोर्स- भाषा